आरपी इंटर कालेज में सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आरपी इंटर कॉलेज कमालगंज में सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा बच्चों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरुक करते हुए जानकारियां दी गई।
सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रार्थना सभा में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है तथा शपथ ग्रहण कराई जाती है। रोड सेफ्टी क्लब के छात्रों द्वारा सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और छात्रों को यह बताया गया कि सडक़ पर चलते समय हमेशा अपने बाई तरफ ही चलना चाहिए। ज़ेबरा क्रॉसिंग पर सडक़ को क्रॉस करना चाहिए। प्रधानाचार्य कैप्टन बलविंदर सिंह ने छात्रों को जागरूक करते हुए बताया कि सडक़ पर दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करेंगे तथा अपने पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट पहनाएंगे। डॉ0 अमिताभ सिंह ने ट्रैफिक प्रतीको के बारे में बच्चों को अवगत कराया तथा सडक़ सुरक्षा थीम 2024 के बारे में भी समझाया। वहीं कुलदीप कुमार ने सडक़ सुरक्षा के संबंध में बच्चों को ट्रैफिक लाइट के पालन की शपथ दिलाई। इस मौके पर दशरथ सिंह, हरेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम, देव उपाध्याय, दिव्या शर्मा, सुनील कुमार, रणजीत सिंह, राधा यादव, ममता प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *