फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मॉडल मतदान केंद्र मदारपुर बूथ संख्या 111 पर पदाभिहित अधिकारी राजकिशोर शुक्ल एवं बीएलओ समोद कुमार ने लोकसभा चुनाव हेतु मतदाता पर्ची का वितरण शुरू किया। उन्होंने बताया कि बूथ पर सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध हैं। उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा ने मदारपुर बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया है तथा इस बूथ पर वेवकास्टिंग भी कराई जाएगी। मतदाता पर्चियों का विवरण रविवार तक कर दिया जाएगा। जिसके तहत बीएलओ समोद कुमार के सहयोग से प्रधानाचार्य राजकिशोर शुक्ला ने पर्ची वितरण कार्यक्रम शुरु किया और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए पर्चियां दी।
मदारपुर में घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण शुरू
