हाईवा की टक्कर से बाइक की सवार की मौत

चुनार (मिर्जापुर)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चचरी मोड के पास फोर लैन के नीचे लिंक रोड पर बाइक सवार को हाईवा ने पीछे से धक्का मार दिया घटना स्तर पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि। बाइक सवार पाषाण विभाग कर्मचारी हैं। व प्रतिदिन की ड्यूटी कर अपने घर जा रहा था। जिसका हाईवा से धक्का लगने से मौत हो गई।राजेश कुमार जायसवाल उर्फ घूसकन उम्र 53 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम बच्चन जायसवाल निवासी मोहल्ला रामसरोवर थाना चुनार का रहने वाला था। मृतक के दो पुत्र हैं सत्यम 22व शिवम, 18 वर्ष दोनों अभी पढ़ रहे हैं।

एक्सीडेंट की सूचना पर चुनार क्षेत्राधिकार मंजरी राव कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य कस्बा चौकी इंचार्ज उदय नारायण मौर्य पहुंचकर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।घटनास्थल से हाईवा ड्राइवर लेकर फरार पुलिस हाईववा की तलाश कर रही है ।वही मृतक की पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *