समृद्धि न्यूज। बरेली में इन दिनों अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड घोटाला काफी चर्चा में है। कंपनी ने हजारों लोगों को बड़ा मुनाफा दिलाने का सपना दिखाया और उनसे करोड़ों रुपये जमा करा लिए, लेकिन जब पैसे लौटाने की बारी आई तो कंपनी के सारे जिम्मेदार लोग फरार हो गए। इसी मामले में बरेली के भाजपा नेता और महानगर महामंत्री रहे सूर्यकांत मौर्य का नाम सामने आया है। जब ठगी का मामला खुला तो भाजपा ने भी उन पर सख्त कार्रवाई कर दी है। अब पार्टी ने उन्हें संगठन से बाहर निकाल दिया है और उनकी सक्रिय सदस्यता भी रद्द कर दी है। वहीं शनिवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने बताया कि सूर्यकांत मौर्य को सभी दायित्वों से मुक्त किया गया है। उनकी सक्रिय सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है।
100 करोड़ से ज्यादा की थी ठगी
अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का जाल बिछाया था। इसमें बरेली और बदायूं जिले के करीब 15 हजार लोगों से निवेश कराया गया। आरोप है कि हैं कि कंपनी ने कहा था कि मोटा मुनाफा मिलेगा, लेकिन अचानक दफ्तर खाली कर कंपनी के जिम्मेदार लोग भाग गए, जैसे ही यह खबर फैली, गुस्साए निवेशकों ने बरेली के कटरा चांद खां मोहल्ला में स्थित कंपनी निदेशक के घर और बदायूं के ऑफिस पर जमकर हंगामा किया।