मिल्कीपुर में 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान

मिल्कीपुर उपचुनाव: 9 बजे तक 13 फीसदी मतदान

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. पोलिग बूथों पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं.

पूजा-अर्चना करना मेरी आस्था का विषय-अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि पूजा-अर्चना करना मेरी आस्था का विषय है. यह हमेशा से मेरे जीवन का हिस्सा रहा है. मिल्कीपुर में आज उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी ने लगातार यहां चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है. आज सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है और मुझे जानकारी मिली है कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पोलिंग बूथ से भगाया जा रहा है.

वोट डालकर भविष्य का रास्ता बनाइए- अखिलेश

मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्ट कर लिखा कि निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है. अपने हक को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए. मतदान भी, सावधान भी.

  • अयोध्या के मिल्कीपुर में मतदान जारी है. सुबह 9:00 बजे तक 13.34% मतदान हो चुका है. अभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.
  • मिल्कीपुर में मतदान जारी है. मतदाताओं को मतदान के दिन बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन ले जाने पर मनाही है. मतदान प्रतिशत की जानकारी हर दो-दो घंटे पर मीडिया को दी जाएगी.
  • मिल्कीपुर उपचुनाव पर अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने कहा, “सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है. मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी गश्त पर हैं. महत्वपूर्ण मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात हैं. अफवाह फैलाने वालों या किसी अन्य अवैध गतिविधि में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”
  • मिल्कीपुर उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 52 और 61 पर ईवीएम खराब होने के चलते मतदान प्रभावित हो रहा है. कृपया चुनाव आयोग संज्ञान लें.
  • मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. इस बीच अयोध्या से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर अयोध्या के इनायतनगर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
  • मिल्कीपुर उपचुनाव के दौरान रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने अपने पोलिंग स्टेशन घटौली में किया मतदान. बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा 8 फरवरी को सामने आएगा.
  • समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा की बूथ संख्या 105, 106, 107, 108 एवं 212 पर पीठासीन अधिकारी द्वारा नहीं बनने दिया जा रहा समाजवादी का एजेंट. कृपया संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो.
  • मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 74 पर सत्ता के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा सपा के बूथ एजेंट के खिलाफ जबरन रेड कार्ड जारी किया है. चुनाव आयोग संज्ञान ले, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.
  • मिल्कीपुर में मतदान की प्रक्रिया जारी है. इनायत नगर क्षेत्र में पिंक बूथ पर अयोध्या प्रसाद ने डाला पहला वोट. अयोध्या के विकास और मिल्कीपुर के विकास को प्राथमिकता देते हुए किया मतदान. 1000 से ज्यादा मतदाता इनायतनगर के पिंक बूथ पर करेंगे मतदान. लगातार मतदाताओं में दिख रहा है उत्साह. तेजी के साथ बूथों पर बढ रहे हैं मतदाता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *