आज 5 फरवरी का आलू भाव , आज आलू मंडी सातनपुर में आमदनी लगभग 40 से 45 मोटर , भाव हुए स्थिर , निबल चेचक वाले 601 से 701 रुपए , गड्ड बड्ड 801 से 931 रुपए , छट्ठा छिले हुए 951 से 1011 रुपए और बगैर छिले छटठा साउथ क्वालिटी के 1001 से 1121 रुपए व हालैंड चिप्सोना 1121 से 1221 रुपए कुंतल में बिक्री हुई , लिवाली सुस्त रही ।
5 फरवरी का आलू भाव 1221 रुपए कुंतल
