पीएम मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, किया गंगा पूजन

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 5 फरवरी को माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। इस दिन का धार्मिक महत्व अत्यंत विशेष माना जाता है, क्योंकि इसे ध्यान, तप और साधना के लिए अत्यंत शुभ तिथि माना गया है। मान्यता है कि जो व्यक्ति इस दिन पवित्र नदी में स्नान करता है और साधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इसी दौरान केसरिया वस्त्र धारण कर प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. वह नाव में सवार होकर अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी पीएम मोदी के साथ थे. पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था. तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला प्रयागराज दौरा है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रयागराज समेत महाकुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एटीएस व एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट कर दी गई हैं. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *