इटावा: तेज रफ्तार डंपर ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत

इटावा के आईटीआई चौराहा क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने दो फर्नीचर कारीगरों को रौंद दिया। इस हादसे में 18 वर्षीय कासिम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय अजहर गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवकों को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल अजहर को इलाज के लिए सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में एक बेकाबू डंपर ने बाइक सवार दो लड़कों को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे डंपर चालक को पुलिस ने पकड़  लिया। बताते चलें कि मामला आईटीआई चौराहे का है। करहल से इटावा के लिए बाइक पर सवार होकर दो लड़के जा रहे थे तभी अचानक से तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर  ने बाइक में टक्कर मार दी और उसके बाद दोनों लड़कों को कुचल दिया। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत पुलिस पहुंची जहां पर दोनों लड़कों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 18 साल के कासिम को मृत घोषित कर दिया तो वही 22 साल के अजहर की हालत नाजुक बनी हुई है। कासिम के पिता सलीम ने बताया कि मेरा बेटा फर्नीचर का काम करता था और उनके बेटे के साथ में अजहर करहल जाया करता था। मंगलवार को दोनों लड़के करहल के लिए गए हुए थे। वापस आते समय आईटीआई चौराहे पर डंपर ने टक्कर मार दी जिससे कासिम की मौत हो गई। कासिम की मौत के बाद भारी संख्या में लोग जिला अस्पताल में पहुंचे। जहां पर पुलिस ने शव कहना है कि इस मामले में डंपर चालक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *