नई दिल्लीः दिल्ली के सीलमपुर में फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ है। सीलमपुर में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। भाजपा नेताओं के अनुसार, कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें बुर्का पहनी महिलाओं ने मतदान केंद्रों पर कथित तौर पर धोखाधड़ी से फर्जी वोट डाला। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि चुनाव प्रक्रिया में हेराफेरी की जा रही है।
1 बजे तक 33.31 फीसदी मतदान हुआ
सेंट्रल दिल्ली- 29.74 %
पूर्वी दिल्ली- 33.66 %
नई दिल्ली- 29.89 %
उत्तर दिल्ली- 32.44 %
उत्तर पूर्वी दिल्ली-39.51 %
उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 33.17 %
शाहदरा- 35.81 %
दक्षिण दिल्ली- 32.67 %
दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 32.27 %
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली- 35.44 %
पश्चिमी दिल्ली- 30.87 %
सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग, AAP-BJP कार्यकर्ता भिड़े
दिल्ली के सीलमपुर में भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है.
AAP ने भाजपा पर लगाया पैसे बांटने का आरोप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, भाजपा जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही है। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। आप ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पैसे बांट रहा है।
पैसे बांटने के आरोपों बेबुनियाद- दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने आप के आरोपों पर कहा, ‘पैसे बांटने के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी. स्थिति नियंत्रण में है और भ्रम दूर हो गया है. जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया के ट्वीट पर कहा था कि भाजपा खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जाकर पैसे बांट रही है.
वोट डालने से रोक रही दिल्ली पुलिस- सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है.
गुंडागर्दी के खिलाफ करें वोट… मतदान करने के बाद बोले संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, “मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र में हमें मिले सबसे मजबूत अधिकार- वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें. बेहतर सुविधाओं के लिए और गुंडागर्दी के खिलाफ, लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ वोट करें.”
सोनिया गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डालने के बाद निर्माण भवन से रवाना हुईं. उनकी बेटी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी उनके साथ थे.
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi leaves from Nirman Bhawan after casting her vote for #DelhiElection2025.
Her daughter and party MP Priyanka Gandhi Vadra and party candidate from New Delhi constituency Sandeep Dikshit are also with her. pic.twitter.com/ILAvJe6Isi
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
दिल्ली में 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान
जिले मतदान प्रतिशत सेंट्रल दिल्ली 16.46 ईस्ट 20.03 नई दिल्ली 16.80 उत्तर दिल्ली 18.63 उत्तर पूर्व दिल्ली 24.87 उत्तर पश्चिम दिल्ली 19.17 शाहदरा 23.30 दक्षिल दिल्ली 19.17 दक्षिण पूर्व दिल्ली 19.66 दक्षिण पश्चिम दिल्ली 21.90 पश्चिम दिल्ली 17.67 #WATCH | Vice president Jagdeep Dhankhar along with his wife Sudesh Dhankhar, arrives at a polling booth in CPWD Service Centre in North Avenue to cast vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/PYumJvOWMd
— ANI (@ANI) February 5, 2025
पराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ नॉर्थ एवेन्यू स्थित सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.