मिल्कीपुर उपचुनाव: 1 बजे तक 44.59 प्रतिशत वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है, दोपहर 1 बजे तक यहां 44.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
बीजेपी खुद जानती है वह चुनाव हार रही- माता प्रसाद पांडेय
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा नेता माता प्राद पांडेय ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद जानती है कि वह चुनाव हार रही है. चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए वे लोगों को वोट नहीं देने दे रहे हैं.यह सब लोकतंत्र के खिलाफ है. कर्मचारी मुस्लिम महिलाओं के बुर्के हटा रहे हैं.पुलिस प्रशासन बीजेपी कार्यकर्ताओं के रूप में काम कर रहा है.
कुछ बूथों पर कराई जा रही फर्जी वोटिंग – सपा
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 11, 12, 13 एवं 14 पर बीजेपी के एजेंट बाहर के मतदाताओं को बुलाकर फर्जी वोटिंग कर रहे हैं. सपा ने मांग की है कि चुनाव आयोग इस मामले पर संज्ञान ले. इसके साथ ही अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है.
सपा उम्मीदवार ने बीजेपी और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने कहा कि वोटर समाजवादी पार्टी के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. यहां की पुलिस भी मतदाताओं पर दबाव बना रही है कि वे समाजवादी पार्टी को वोट न दें, लेकिन मिल्कीपुर की जनता हमें ही वोट दे रही है. मुझे शिकायतें मिल रही हैं कि हमारे एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
#WATCH | Ayodhya, UP: Samajwadi Party candidate from Milkipur assembly bye-elections, Ajit Prasad says, "The votes are in favour of the Samajwadi Party, but some mischievous elements are trying to influence the voters. The police here are also pressurising the voters to not vote… pic.twitter.com/cVArdNVuNu
— ANI (@ANI) February 5, 2025
अखिलेश बोले- वोटर्स में पैदा किया जा रहा डर
मिल्कीपुर चुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है. ऐसे लोगों को तुरंत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए.
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।