संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निर्बल इंडिया शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लडऩे का एलान किया है, उससे भाजपा के प्रति उनकी नाराजगी साफ दिखायी दे रही है। वह यह भी बोले जिन सीटों पर कभी भाजपा चुनाव नहीं जीत पायी वह सीट हमारी पार्टी को दे दें, जीतकर दिखा देंगे, यह बात उन्होंने वार्ता के दौरान कही। उनकी पार्टी संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा निकाल रही है उसी के तहत वह फर्रुखाबाद पहुंचे और फतेहगढ़ गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता की।पार्टी के अध्यक्ष एवं मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डा0 संजय कुमार निषाद ने बताया कि हमारी संवैधानिक अधिकार यात्रा प्रदेश की लगभग 200 विधानसभाओं में होते हुए हमारी यात्रा दिल्ली में पहुंचकर इसका समापन होगा। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है की निषाद पार्टी का गठन मछुआ समाज के संवैधानिक एससी आरक्षण के मुद्दे को हल करवाते हुए, आरक्षण का लाभ मछुआ समाज को मिल सके और निषाद पार्टी द्वारा अभी तक मछुआ एससी आरक्षण को लेकर उठाए गए सभी कदमों की जानकारी भी मछुआ समाज के समक्ष रखी जा रही है। महाकुम्भ में हुए हादसे पर बोले कि यह जांच का विषय है। घटना कैसे हुई, जब उनसे पूछा गया कि आपकी पार्टी कह रही है कि साजिश के तहत घटना घटित हुई तो वह बोले यह भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि जांच का विषय है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हो गया तो बोले कि भ्रष्टाचार तो पहले भी था और कहां नहीं है भ्रष्टाचार।
आज भी पर्चा किसी का तनख्वाह किसी को। वह बोले 66 समूह है, समाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट कहती है कि इन 66 समूहों में से अकेले 27 प्रतिशत मिल्कमेन खा रहा है। संविधान में आरक्षण की व्यवस्था इसलिए रखी गयी है कि दलित व कमजोरों का हिस्सा न खा सकें। अन्य हिस्सेदारी कहां जा रही है, जब संविधा में हिस्सा मिला है तो कहां जा रहा है। जो दिल्ली में अनुसूचित में थी, उन सभी को ओबीसी में डाल दिया गया था। 2015 में हम लोग सडक़ों पर उतरे तो उसमें बहुत सी जातियां उससे बाहर कर दी गई। जो अनुसूचित है वह 9 प्रतिशत ओबीसी से कटे और उनका उन्हें लाभ मिले।
उन्होंने योगी-मोदी के कार्यों की तारीफ की। इसके बाद उनकी रथ यात्रा प्रारंभ हुई और वह अम्बेडकर प्रतिमा पर रुके जहां उन्होंने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया रवाना हुए। उसके बाद उनकी यात्रा फतेहगढ़ चौराहा, नेकपुर, आवास विकास तिराहा,न्यू इंडिया निषाद पार्टी कार्यालय, लाल दावा खाना, घूमना चौक, फर्रुख़ाबाद रेलवे स्टेशन, पल्ला, जिस्मई दरवाजा से होते हुए आगे बढ़ गयी। इस दौरान अनिल कश्यप, जंगाली लाल बाथम, राजीव यादव, मुनीश मिश्रा, संजीव बाथम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।