बिना पंजीकरण व अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थों की बिक्री करने पर 13 का चालान

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थों का विक्रय व भण्डारण करने पर तथा बिना पंजीकरण के खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर 13  खाद्य कारोबारियों का चालान कर दिया गया।
आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर 28 जून व 29 जून को सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षाधिकारी बिजेन्द्र कुमार व डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्रा, विमल कुमार व आशीष कुमार ने छापेमारी अभियान चलाया था। टीम ने मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज के सामने लोहाई रोड स्थित राजेश पुत्र ईश्वरन (डोसा वाले) को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने तथा अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य सुरक्षा का विक्रय/भण्डारण के कारण एफएसडीए एक्ट 2006 की धारा-56 के अन्तर्गत चालान किया गया। टीम ने होली मैदान बहादुरगंज तराई स्थित अभिषेक पुत्र रामदास को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर धारा 58 व 56 के तहत चालान कर दिया गया। बेवर रोड मोहम्मदाबाद स्थित इन्द्रजीत पुत्र रामचन्द्र व हरि मोहन कुशवाहा पुत्र कल्ले कुशवाहा तथा आशाराम पुत्र शांतिस्वरुप को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर धारा 58 व 56 के तहत चालान कर दिया गया। फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन के निकट गुड्डन गुप्ता पुत्र रामस्वरुप गुप्ता व अनूप श्रीवास्तव पुत्र सुभाष चन्द्र को बिना पंजीकरण प्राप्त किये खाद्य कारोबार करते पाये जाने पर धारा 58 व 56 के तहत चालान कर दिया गया। जसमई दरवाजा स्थित मनोज पुत्र पप्पू को बिना खाद्य पंजीकरण व प्रदीप कुमार पुत्र सर्वेश को अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थ की बिक्री करते पाये जाने पर चालान कर दिया गया। कचेहरी के सामने फतेहगढ़ स्थित महेन्द्र प्रताप पुत्र रामस्वरुप व कैलाश चन्द्र बाथम पुत्र कालीचरन बाथम को अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थ की बिक्री करते पाये जाने पर चालान कर दिया गया। बबना चौराहा नवाबगंज स्थित नरेन्द्र कुमार बाथम पुत्र बृजलाल को अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थ की बिक्री करते पाये जाने पर चालान कर दिया गया। नवाबगंज चौराहा स्थित संजेश कुमार पुत्र धनीराम को अस्वच्छकर स्थिति में खाद्य पदार्थ की बिक्री करते पाये जाने पर चालान कर दिया गया। इस दौरान आसपास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कुछ तो दुकानें बंद कर फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *