राजगढ़ मीरजापुर /विकासखंड राजगढ़ के पचोखरा में स्थित सरदार वल्लभ भाईपटेल स्टेडियम मे बृहस्पतिवार को खेल क्रांति अभियान के अंतर्गत 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने खेल का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता मे एथलेटिक्स,वॉलीबॉल, बैडमिंटन,खो-खो कुश्ती, कबड्डी सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रतिस्पर्धा हुआ उद्घाटन समारोह में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल ने बताया कि योगी मोदी की सरकार में खेलों में आज तक की जितनी सरकारें आई हैं। उन सरकारों से सबसे ज्यादा धन खिलाड़ियों को खेलने के लिए छोटे बड़े स्टेडियम हेतु धन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस ग्राम पंचायत में चार बीघे तक सरकारी जमीन है वहां हमारी सरकार द्वारा खेल ग्राउंड के निर्माण हेतु चार करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें हमारे विधानसभा में सर्वे का कार्य चल रहा है। तहसील अस्तर के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिस गांव में मानक के अनुसार निर्धारित भूमि उपलब्ध हो जाएगी। वहां धन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लिया है। कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंह उर्फ ग्रीन गुरुजी प्रधानाचार्य शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा, प्रबंध समिति के सदस्य सुरेश सिंह , गजेंद्र सिंह , विनय कुमार द्विवेदी, राम समुझ सिंह सहित तमाम खिलाड़ी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।