हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय वन रेंज क़े वनकर्मियों ने गुरुवार को हथेड़ा स्थित श्याल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क़े बच्चों क़े साथ वन एवं वन्यजीवो क़े सुरक्षार्थ कार्यक्रम क़े तहत जन जागरूकता रैली निकालकर वनो व वन्यजीवो की रक्षा क़े लिए जागरूक किया है वन व वन्यजीवो की रक्षा क़े लिए वन दरोगा सूरज पाण्डेय ने जागरूक किया कहा की गांव नगर का अपना वन सुख समवृद्ध हो जन जीवन पेड लगाओ पर्यावरण को संरक्षण करो पेड क़े अंधाधुंध्यान कटाने से पर्यावरण बिगड रहा है इसलिए पार्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाये और पार्यवरण का संरक्षण करे इसके बाद वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र के निर्देश पर बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया इस संबंध में वन दरोगा सूरज पाण्डेय ने बताया की वन एवं वन्यजीवो क़े सुरक्षारथ हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम क़े तहत रैली स्कूली बच्चों क़े साथ निकालकर जागरूक किया गया है और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया है इस दौरान वन दरोगा सूरज पांडेय, श्रवण कुमार संत, चंद्र शेखर प्रजापति, वन्य जीव रक्षक राजकुमार वर्मा, अरविंद कुमार, रामदास आदिवासी आदि मौजूद रहे
वन एवं वन्यजीवों के सुरक्षार्थ के लिए श्यामलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ वन विभाग ने निकाली जगरुकता रैली
