UPPCL समेत अलग-अलग डिस्काम में 17 निदेशकों की तैनाती

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) समेत राज्य की विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 निदेशकों की नई नियुक्तियाँ की गई हैं। यूपीपीसीएल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियुक्त निदेशक तकनीकी, वाणिज्यिक, वित्तीय और परियोजनाओं से संबंधित जिम्मेदारियाँ संभालेंगे

पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम में भी हुई तैनाती

यूपीपीसीएल ने जारी किया 17 डायरेक्टर की नियुक्ति का आदेश

यह रहे प्रमुख नियुक्त अधिकारी और उनके पद:
• प्रदीप चंद्र लोहनी – डायरेक्टर टेक्निकल, यूपीआरईवी
• प्रशांत वर्मा – डायरेक्टर कमर्शियल, यूपीपीसीएल
• विक्रम सिंह – डायरेक्टर कमर्शियल, यूपीआरईवी
• शिशिर – डायरेक्टर कमर्शियल, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम
• संजय कुमार दत्ता – डायरेक्टर प्रोजेक्ट एंड कॉमर्शियल
• अमिताभ बरात – डायरेक्टर वर्क एंड प्रोजेक्ट कॉमर्स, ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
• मनोज कुमार श्रीवास्तव – डायरेक्टर टेक्निकल, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
• हरीश बंसल – डायरेक्टर टेक्निकल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
• प्रमोद सिंह – डायरेक्टर टेक्निकल, केस्को
• ज्ञानेंद्र अग्रवाल – डायरेक्टर फाइनेंस, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम
• नवीन कुमार गुप्ता – डायरेक्टर फाइनेंस, केस्को
• संजय मेहरोत्रा – डायरेक्टर फाइनेंस, यूपीआरईवी
• पुरुषोत्तम अग्रवाल – डायरेक्टर फाइनेंस, यूपीपीसीएल
• आशु कालिया – डायरेक्टर पर्सनल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम
• हरजीत सिंह – डायरेक्टर पीएम एंड ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन
• रजनीश रस्तोगी – डायरेक्टर पीएम एंड उत्पादन निगम
• जान मथाई – डायरेक्टर पीएम एंड यूपीपीसीएल

इन सभी नियुक्तियों से विभिन्न वितरण निगमों और पावर सेक्टर से जुड़े उपक्रमों में नई कार्य संस्कृति और दक्षता लाने की उम्मीद है। सरकार का फोकस अब ट्रांसपेरेंसी, जवाबदेही और तेज़गति से कामकाज को अंजाम देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *