भदोही मे बेटों संग तालाब में महिला ने लगाई छालांग, चारों की मौत

भदोही में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। गोताखोरों की मदद से तीन बच्चों और महिला के शव को बाहर निकाल लिया गया है. महिला मुंबई में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। वह सास की तेरहवीं पर घर आई हुई थी। घर वालों ने पुलिस को बताया कि सुबह तड़के जब सुबह महिला और बच्चे नहीं दिखे तो तलाश शुरू की। तालाब किनारे जलती हुई टार्च, चप्पल और बच्चों के कपड़े मिले। महिला के परिवार वालों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में माँ अपने तीन मासूम बच्चो के साथ संदिग्ध अवस्था में तालाब में डूब गई है. इससे चारों की मौत हो गई।  तालाब के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सुबह करीब 10 बजे उनकी तलाश शुरू की गई। दोपहर ढाई बजे तक गोताखोरों ने अथक प्रयास कर चारों के शव को बाहर निकाला।  महिला के चचेरे भाई का ससुराल पक्ष पर आरोप है कि हत्या कर शव तालाब में फेंके गए है. फिलहाल सूचना पर दलबल के साथ अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल घटना स्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया है कि शव बरामद कर लिए गए है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा.

बताया गया है कि यह घटना दुर्गागंज थाना क्षेत्र की है. जद्दुपुर गांव की रहने वाली अन्नू देवी नाम की महिला और उसके तीन बच्चों के तालाब में डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब से 6 साल के दिव्यांश और 8 साल की दीक्षा के साथ महिला रूपी माँ अन्नू देवी 28, 3 साल के सूर्यांश का शव तालाब से बरामद किया है,

ससुराल वालों हत्या कर नदी में शव फेकने का आरोप

वही इस प्रकरण में महिला के मायके पक्ष की ओर से मृतका के चचेरे भाई ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों से कई महीनो से उसकी बहन से अनबन चल रही थी.  आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या के बाद उसकी बहन और भांजी व भांजों को तालाब में फेंका हैं. महिला द्वारा अपने तीन बच्चों के साथ तालाब में छालांग लगाने के मामले में पुलिस का कहना है कि प्रथम रूप से यही सूचना मिली थी कि महिला बच्चों के साथ तालाब में डूबी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह घटना कैसे हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *