बहराइच में नाव पलटने से 22 लोग लापता

बहराइच, समृद्धि न्यूज। बहराइच के सुजौली क्षेत्र में अंतर्गत कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ के जंगल में बसे गांव भरथापुर में यात्रियों से भरी एक नाव नदी में पलट गई है, जिसमें सवार कई लोग लापता हैं, जबकि चार लोग सुरक्षित हैं। भरथापुर गांव घने जंगल और नदी के पार स्थित होने के चलते यहां के लोग लखीमपुर खीरी जनपद के खैरटिया गांव से रोजमर्रा की खरीदारी और आवागमन नाव के जरिए करते हैं। शाम करीब 6 बजे गांव की ओर लौटते समय अचानक नदी में तेज बहाव के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें कुछ लोगों को बचा लिया गया है, जबकि नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल सहित 22 लोग अभी भी लापता हैं। सुरक्षित बचे लोगों में लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार व हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं। बचाव व राहत कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *