कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, तीन गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कानपुर: कानपुर से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कानपुर में मंगलवार को कार और बस में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में प्राथमिक विद्यालय में तैनात दो महिला शिक्षिकाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार तीन महिला टीचर उन्नाव स्थित प्राथमिक विद्यालय पढ़ाने जा रही थीं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने दो महिला टीचरों और चालक को मृत घोषित कार दिया। वहीं दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।