यूपी के बहराइच में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बहराइच जिले में तेज रफ्तार बस ने टेंपो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो में बैठे लोग उछल- उछल कर लोग दूर जा गिरे। जबकि कुछ लोग टेंपो में ही चिपक गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों में पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
बहराइच प्रशासन के अनुसार टेंपो में 16 लोग सवार थे। मृतकों में 2 महिलाएं मरियम (65) और मुन्नी(45), अमजद(45) और 2 बच्चे अजीम (12) और फहद(5) हैं। हादसा ओवरटेकिंग के चक्कर में हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करते समय बस सामने से आ रहे टेम्पो से टकरा गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
गोंडा-बहराइच मार्ग पर लगा लंबा जाम
हादसा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते गोंडा-बहराइच मार्ग पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने गाड़ियों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।
14 घायल, 11 ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर
घायलों में हिरईपुर निवासी जुनाब (60), वाजिद (04), वहीजाद (18), निशा (16), कलीमुननिशा (40), तबस्सुम (18), सानिया (22), सबा (15), नाजमा (45), सलीमुन (50), जैतूना (05), गुलजहां (32), गुलप्सा (06) व अहद (04) शामिल हैं। इनमें से गुलजहां, गुलप्सा व अहद को छोड़ सभी 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है।