आनंद विहार की झुग्गी में बीती रात लगी भीषण आग, जलकर राख हो गए 3 लोग

आनंद विहार के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास सोमवार देर रात एक झुग्गी में आग लग गई। आग में झुलस कर तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार में एक बड़ी घटना घट गई है। यहां एक झोपड़ी में आग लगने से 3 पुरुषों की मौत हो गई है। ये तीनों जिंदा जल गए और इनके शव भी बरामद हुए हैं। शवों की हालत बहुत खराब है क्योंकि वह पूरी तरह जल चुके हैं। मृतकों की पहचान भी हो गई है।

एसटीओ फिरोज ने बताया कि एक झोपड़ी में आग लग गई थी, जिसमें 3 पुरुषों की मौत हुई है और उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। शवों की पहचान जग्गी कुमार (आयु 34 वर्ष), श्याम सिंह (आयु 36 वर्ष) और जितेन्द्र कुमार (आयु 35 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों ही यूपी के औरैया जिले के निवासी थे। एसएचओ मनीष और आईओ एसआई सोकेन्दर थाना आनंद विहार से आगे की जांच के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर कुल 3 दमकल गाड़ियां भेजी गईं थीं। पूरा मामला दिल्ली के जीसीआर एन्क्लेव, एनआर गर्ग नर्सिंग होम एवं केन्द्रीय विद्यालय, आनंद विहार का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *