गुजरात में नरबलि! मां के सामने बच्ची का कुल्हाड़ी से काटा गला, मंदिर में चढ़ाया मासूम का खून

गुजरात के आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले में नरबलि का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने पांच साल की बच्ची की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और उसका खून एक मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान कई लोग वहां मौजूद थे, लेकिन सभी मूकदर्शक बने रहे।

अहमदाबाद: गुजरात के छोटा उदयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए महज 5 साल की बच्ची की बलि दी गई है. इतना ही नहीं तांत्रिक ने हत्या के बाद बच्ची का खून मंदिर पर छिड़क गया. मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. मामले बोडेली पुलिस ने छोटा उदयपुर जिले के बोडेली तालुका के पनेज गांव में अंधविश्वास में डूबे तांत्रिक लालू तड़वी को बलि चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तांत्रिक ने जिस मासूम की बलि दी. वह उसके घर के सामने रहती थी. रिपोर्ट के मुताबिक तांत्रिक कुछ अनुष्ठान कर रहा था और मानव बलि देने के लिए वह अपने घर के सामने रहने वाली पांच साल की बच्ची को ले गया और कुल्हाड़ी से उसका गला काटकर हत्या कर दी.

तांत्रिक के पास थी कुल्हाड़ी

ग्रामीणों ने बताया तांत्रिक बलि देने के लिए लड़की के भाई को उसके घर से उठा कर ले जा रहा था. तभी गांव वालों ने उसे रोक लिया और लड़की के भाई को बचा लिया. हालांकि, उसने लड़की को पकड़ लिया और चूंकि उसके पास कुल्हाड़ी थी, इसलिए लोग भी उसका विरोध करने से पीछे हट गए. इसके बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी.

कुल्हाड़ी से गले पर किया वार

सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) गौरव अग्रवाल ने बताया कि आदिवासी बहुल उदयपुर जिले के पनेज गांव में लाला ताड़वी ने सुबह बच्ची को उसकी मां की मौजूदगी में उसके घर से अगवा कर लिया। पुलिस अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि ताड़वी बच्ची को अपने घर ले गया और कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार किया।

मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया खून

एएसपी अग्रवाल ने कहा, ‘ इसके बाद आरोपी ने लड़की की गर्दन से बहते खून को इकट्ठा किया और उसमें से कुछ खून अपने घर में स्थित एक छोटे से मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा दिया, जबकि उसकी मां और कुछ अन्य गांववाले यह देख स्तब्ध थे लेकिन वे कुछ नहीं कर पाये क्योंकि आरोपी के हाथ में कुल्हाड़ी थी।’

पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया

पुलिस अधिकारी अग्रवाल ने कहा कि आरोपी कोई तंत्र-मंत्र करने वाला व्यक्ति नहीं लगता है और हत्या के पीछे का असली मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर ताड़वी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *