आज 11 मार्च मंगलवार का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी कम लगभग 60 मोटर रही , भाव में 50 रुपए उछाल के साथ 801 से 951 रुपए , छट्ठा हाईब्रिड आलू 1101 रुपए1251 रुपए , त्योहारी मांग के चलते चिप्सोना व 3797 किस्म का आलू 1231 से 1411 रुपए कुंतल में बिक्री हुई व फुलवा और लाल हालैंड आलू 1501 में 1651 बिके ,, बिकवाली अच्छी रही ।
11 मार्च मंगलवार का आलू भाव 1411 रुपए कुंतल
