एटा में खड़ी वॉल्वो बस में रोडवेज बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं, इनमें दो की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के महिंद्रा शोरूम के पास की है.
जानकारी के मुताबिक यूपी रोड़वेज की बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी. इसकी दौरान दोनों बसों की भीषण टक्कर हो गई. सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने सभी घायलों को कराया एटा मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया. जहां दो की हालत गंभीर होने पर आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
ड्राइवर वॉल्वो बस का क्या कहना?
वॉल्वो बस ड्राइवर के मुताबिक, एक यात्री को उल्टी की परेशानी के चलते उसने बस को साइड में लगाया था. इसी दौरान तेज रफ्तार लहराती हुई रोडवेज वॉल्वो बस में टक्कर मार देती है, जिससे बस पलट जाती है. मेरे कंडक्टर ने रोडवेज बस को टॉर्च से सावधान भी किया. ड्राइवर ने बताया वॉल्वो बस में 31 लोग सवार थे. यह राठ से मेरठ जा रही थी. इस हादसे में कंडक्टर की मौत हुई है जबकि 5 सवारियां घायल हुई हैं.