पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है बलूच लिबरेशन आर्मी ने जफर एक्सप्रेस के 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।
पाकिस्तान में बलोच आर्मी ने ट्रेन को ही हाईजैक कर लिया है. हाईजैक की वजह से आतंकवादियों की कैद में 120 लोग फंस गए हैं. हाईजैक छुड़ाने गए पाकिस्तानी सेना के 6 जवानों की मुठभेड़ में मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बोलन में बलोचिस्तान आर्मी के आतंकियों ने जफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया. इस ट्रेन में 120 सवारी मौजूद थे, जिसे आतंकियों ने गिरफ्तार कर रखा है.
पहले ट्रैक उड़ाया फिर ट्रेन पर कब्जा किया
बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी कर कहा है कि मशकफ, धादर और बोलन में सावधानीपूर्वक ट्रेन को हाईजैक किया गया है. हमारे लड़ाकों ने पहले ट्रेन की पटरी को बम से उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन आसानी से रूक गई. बीएलए का कहना है कि जैसे ही ट्रेन ट्रैक पर रूकी. हमारे लोगों ने ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया. आतंकी संगठनों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की सेना कोई कार्रवाई करती है तो सभी 120 बंधकों को मार दिया जाएगा.
अब तक 6 सैनिकों की मौत की पुष्टि
BLA के बयान के मुताबिक, “अब तक 6 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं और ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री BLA के कब्जे में हैं।” संगठन ने यह भी दावा किया कि यह हमला पाकिस्तान की सेना के खिलाफ उनके जारी संघर्ष का हिस्सा है। यह पाकिस्तान में हाल के वर्षों में ट्रेन हाईजैक की सबसे बड़ी घटना मानी जा रही है। पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।