उन्नाव,समृद्धि न्यूज़। एक महिला ने अपने 6 महीने के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और वह फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी। फांसी पर शव लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए सोमवार की शाम जब घटना की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण पारिवारिक कलह का होना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबूखेड़ा निवासी सर्वेश का विवाह 2018 में दुर्गेश कुमारी के साथ हुआ था। शुरुआत में सब ठीक चल रहा था, लेकिन इधर कुछ महीने से घर में विवाद चल रहा था, जिसके चलते महिला परेशान चल रही थी ।
सोमवार की शाम काफी देर तक जब महिला का कमरा नहीं खुला तो परिजन परेशान हुए। परिजनों ने दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर मां और बेटे के शव मिले। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि कमरे में बेटा मृत अवस्था में मिला था और मां का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। प्रमोद मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतका के देवर से उसके मामा की लड़की का विवाह तय हो रहा था, जिसको लेकर मृतका खुश नहीं थी और वह इस शादी का विरोध कर रही थी, जिसके चलते घर में कलह होती थी। कलह से परेशान होकर मृतका ने यह खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं मामले की जांच की जा रही है।