भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए 42 कार्यकर्ताओं ने किये नामांकन

प्रांतीय परिषद के लिए 11 लोगों ने की दावेदारी
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शनिवार को आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय पर संगठन पर्व अभियान के अंतर्गत अंतिम चरण की प्रक्रिया के तहत जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला चुनाव अधिकारी डॉ0 सुमन चतुर्वेदी ने जिलाध्यक्ष पद पर इच्छुक कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के नामांकन पत्र प्राप्त किए। नामांकन कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद से 42 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र जिला चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। डॉ0 सुमन चतुर्वेदी, जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, सांसद मुकेश राजपूत, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, सतपाल सिंह, दिनेश कटिहार के साथ कोर कमेटी की बैठक की। नामांकन प्रक्रिया आरंभ होते ही कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की भीड़ पार्टी कार्यालय में रही। जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने जनपद में घोषित हुए 15 मंडलों के अध्यक्षों का माला पहनकर अभिनंदन किया। डा0 सुमन चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक नामांकन प्रक्रिया रही। जिलाध्यक्ष पद के लिए 42 दावेदार एवं प्रांतीय परिषद के लिए 11 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं। यह सभी नामांकन पत्र प्रांतीय नेतृत्व को सौंप दिए जाएंगे। आगामी प्रक्रिया प्रांतीय नेतृत्व द्वारा संपन्न की जाएगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, शरद गंगवार, हिमांशु गुप्ता, डीएस राठौर, अश्नील दिवाकर, विजय गुप्ता, ममता सक्सेना, अनिल प्रताप सिंह, शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

भाजपा कार्यालय पर नवनियुक्त 15  मण्डल अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद। भाजपा कार्यालय पर जिला प्रभारी शिवमहेश दुबे व जिला चुनाव प्रभारी डा0 सुमन चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने घोषित १५ मण्डल अध्यक्षों को सम्मानित किया। शिव महेश दुबे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए बड़ा महत्व रखता है, क्योंकि 1980 में स्थापित हुई भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर ही आज देश की नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व की सरकार है। भाजपा का कार्यकर्ता सदैव राष्ट्र हित के लिए कार्यकर्ता है। विषम परिस्थितियों में भी पार्टी का कार्यकर्ता कभी टूटता नहीं है, उसी का परिणाम है की अन्य राजनीतिक दलों की तुलना में भारतीय जनता पार्टी में ही लोकतंत्र कायम है। भाजपा का संगठन चुनाव भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के आधार पर होता है, जहां पर हर कार्यकर्ता को दायित्वों कार्य करने का अवसर मिलता है।

जिलाध्यक्ष के लिए नामांकन करने वालों के नाम……

फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई। चुनाव प्रभारी डा0 सुमन चतुर्वेदी के समक्ष जिलाध्यक्ष पद के लिए 42  नामांकन हुए। वहीं प्रांतीय परिषद के लिए 11 नामांकन हुए। कौन-कौन जिलाध्यक्ष बनना चाहता है इसके लिए दावेदारों में अनुज मिश्रा, संदेश राजपूत सोहन लाल दिवाकर, रामवीर सिंह चौहान, अजीत महाजन, आदेश गुप्ता, अभिषेक त्रिवेदी, अतुल दीक्षित, फतेहचन्द्र वर्मा, प्रदीप सिंह, पीयूष द्विवेदी, दिलीप भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह, रश्मि दुबे, कुलदीप कुमार दुबे, शैलेन्द्र सिंह राठौर, डीएस राठौर, धीरेन्द्र वर्मा, संजीव गुप्ता, बबिता पाठक, डा0 वीके गंगवार, मयंक बुंदेला, विनीत कुमार, विमल कटियार, हिमांशु गुप्ता, रुपेश कुमार गुप्ता, सुनील कुमार रावत, सुबोध शर्मा, प्रदीप कुमार पाल, संदीप कुमार शाक्य, डा0 हेमचंद्र वर्मा, वरुण गंगवार, अवनीश चतुर्वेदी, डा0 भूदेव सिंह राजपूत, डा0 प्रभात अवस्थी, आदित्य मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, उदय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र राजपूत, भाष्कर दत्त द्विवेदी, नवनीत पाल, वीरेन्द्र सिंह राठौर सहित 42 भाजपा नेताओं ने नमांकन किये। जिसमें योग्यता हाईस्कूल, इंटर, बीए, एमए, बीएससी पास दावेदार है। सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित वर्ग से दावेदारों ने अपना नामांकन किया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत ने दावेदारी की है। वहीं प्रांतीय परिषद के लिए 11 नामांकन हुए। जिसमें अजीत पाण्डेय, डा0 मुकेश सिंह राठौर, स्वदेश द्विवेदी, मीरा सिंह, ममता सक्सेना, चित्रा अग्निहोत्री, अभिषेक बाथम, श्याम कुमार, वीरेन्द्र कठेरिया, सर्वेश कुशवाहा के अलावा अभिषेक बाजपेयी की दावेदारी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *