समस्याओं को लेकर भाकियू भानू गुट ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश एवं भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। किसानों की समस्याओं को निस्तारण कराने के लिए ज्ञापन सौंपकर कहा कि चार दिन के अंदर समाधान न हुआ तो 15 जनवरी को समीक्षा बैठक होगी, उसके बाद आंदोलन किया जायेगा।
15 जनवरी से होने वाले आंदोलन के लिए मजबूती के साथ तैयारी करें, अधिक से अधिक सदस्य बढ़ाएं। आंदोलन कलेक्ट्रेट में सिर्फ दो दिन चलेगा, यदि दो दिन में प्रशासन ने समस्या का हल नहीं किया तो तीसरे दिन भाकियू भानू गुट व भाकियू अखंड प्रदेश द्वारा कलेक्टे्रट से लखनऊ मुख्यमंत्री आवास कालीदास मार्ग तक प्रदर्शन यात्रा निकाली जायेगी। यह आंदोलन आज तक का सबसे बड़ा निर्णायक आंदोलन होगा। इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजेश कुमार दीक्षित, ू राष्ट्रीय प्रवक्ता अखंड प्रदेश छविनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष भाकियू नरेन्द्र सोमवंशी, देवेंद्र राजपूत, राजवीर सिंह, अमर सिंह, अवधेश सिंह, नरेंद्र सिंह सोमवंशी, धीरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह राठौड़, लकी, मुन्ना खान, आदित्य राजपूत, अरविंद सिंह चौहान, शिशुपाल सिंह राजपूत, अमरेश कुमार शुक्ला, अंशु सोमवंशी, हरिश्चंद्र पाठक, स्वाति पांडे, नीतू राजपूत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *