फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक महानगर अध्यक्ष कमल हसन के निवास पर जिला उपाध्यक्ष प्रभारी चांद खान की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। जिसमें पीडीए को मजबूत करने की चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने पदाधिकारियों को 50-50 वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। साथ ही अल्पसंख्यक सभा का जिला सचिव हनीफ खां को बनाया गया है। जिलाध्यक्ष साजिद अली खान ने कहा कि जो पदाधिकारी निष्क्रिय है उन्हें पद मुक्त किया जायेगा। सभी कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार वोट बढ़वाने की जिम्मेदारी संभाले, साथ ही गांव-गांव जाकर पीडीए को मजबूत करें। इस अवसर पर कमल हसन, मुजाहिद अंसारी, खुर्शीद अहमद, फैजान खान, नईम खान, चांद खान, आरिफ खान, सलमान खान, राजा खान, नफीस खान, मोहम्मद अज्जू, आफताब अली, नसीम खान, इरफान अली, हनीफ अंसारी, रिजवान खान आदि लोग उपस्थित रहे।