पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा देखने को मिला है. जहां, फोकल पॉइंट फेज 8 में स्थित एक फैक्ट्री की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. इस घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं जबकि छह लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की मदद ली जा रही है. एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. घटना को लेकर लुधियाना के डीसी जितेंद्र जोरवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोली टाइम फैक्ट्री की बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ है. फैक्ट्री में करीब 12 लोग काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि घटना में 5-6 लोगों को बचा लिया गया है और इलाज के लिए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.