मणिपुर में फ्री ट्रैफिक मूवमेंट शुरू होते ही शनिवार (8 मार्च 2025) को एक बार फिर कुकी और मैतेई बहुल इलाकों में हिंसा शुरू हो गई. कुकी बहुल जिले में प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य भर में फ्री ट्रैफिक के निर्देश का विरोध कर रहे थे. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिसके प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और निजी गाड़ियों में आग लगा दी.
मणिपुर में केंद्र सरकार के फ्री मूवमेंट के ऐलान के साथ ही हिंसा भड़क उठी है. शनिवार को शनिवार को कांगपोकपी जिले के विभिन्न हिस्सों में कुकी प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई, जबकि महिलाओं सहित 25 लोग घायल हो गये हैं. मृतक की पहचान लालगौथांग सिंगसिट के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि 30 वर्षीय व्यक्ति को कीथेलमानबी में पुलिस झड़प के दौरान गोली लगी थी. इससे वह घायल हो गया था. जब लालगौथांग सिंगसिट को अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर, पुलिस पर कार्रवाई का विरोध करते हुए और फ्री मूवमेंट के निर्देश के खिलाफ कुकी समुदाय ने रविवार से बेमियादी बंद का ऐलान किया है.
पुलिस ने बताया कि मोटबंग, गमगीफई और कीथेलमानबी में सुरक्षा बलों के साथ जगह-जगह झड़प हुई. इस झड़प के दौरान कम से कम 25 प्रदर्शनकारियों को चोटें आईं. घायल प्रदर्शनकारियों को इलाज के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
कुकी बहुल इलाकों में पुलिस के साथ झड़प
कुकी बहुल जिले में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को जमकर झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों का विरोध किया और उसे तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. प्रदर्शनकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य भर में मुक्त आवाजाही की अनुमति देने के निर्देश का विरोध कर रहे थे. स्थिति तब और खराब हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने निजी वाहनों में आग लगा दी और पथराव शुरू कर दिया. इंफाल से सेनापति जिले जा रही राज्य परिवहन की बस को रोकने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने एनएच-2 (इंफाल-दीमापुर राजमार्ग) को भी अवरुद्ध कर दिया और सरकारी वाहनों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए टायर जलाए.
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही अंतर-जिला बस सेवा फिर से शुरू हुई, गमगीफई इलाके में भीड़ ने सेनापति जिले जाने वाली यात्री बस पर पथराव करके हमला कर दिया. जवाब में सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियों का इस्तेमाल किया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा बलों ने व्यापक अभियान चलाकर 114 हथियार, आईईडी ग्रेनेड और गोला-बारूद बरामद किए हैं. वहीं राज्य में अलग-अलग अभियानों में प्रतिबंधित संगठनों के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.