हरदोई, समृद्धि न्यूज़। मंगलवार की शाम बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा बेनीगंज मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी के पास शाम दो वाहन को ओवरटेक करने के चलते हादसा हुआ। वहीं से गुजर रहे राहगीर ने घटना की सूचना 112 व 108 एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस सभी घायलो को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावा लायी। जहा दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया। बेनीगंज कस्बे के चमारन टोला निवासी सुशील उम्र 34 वर्ष अपनी 33 वर्षीय पत्नी पूनम,9 वर्षीय बेटी आरुषि व 4 वर्षीय बेटा आरुल के साथ लखनऊ से घर वापस अपनी बाईक से आ रहा था।वहीं संडीला थाना क्षेत्र के तेरियां गोपालपुर निवासी जोगेंद्र उम्र 30 वर्ष अपने साथी शिशुपाल 26 वर्ष के साथ बेनीगंज से अपने घर जा रहा था।पांच बजे गैस एजेंसी पास बाइक को जोगेंद्र ने वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया।तभी सामने से आ रहे सुशील की बाइक से टक्कर हो गई।इसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने घटना की सूचना देल 112 व 108 एम्बुलेंस को दी।सभी घायलों को एंबुलेंस से कोथावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहा चिकत्सक चंद्रकांत ने पूनम व जोगेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
