डीएम एसपी ने किया झाड़ीशाह मेला तैयारियों का निरीक्षण

बच्चों की सुरक्षा के तहत मेला में लगने वाले झूलों की टेस्टिंग पहले करा लेंः-जिलाधिकारी

मेला में पुलिस सार्दी वर्दी में रखेगी नजर पुलिस अधीक्षक

हरदोई, समृद्धि न्यूज़। सण्डीला नगर में 24 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक लगने वाले झाड़ीशाह बाबा के सालाना उर्स एवं मेला की तैयारियों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण डीएम एसपी ने किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेला कमेटी अध्यक्ष सूफी मोहम्मद शहनवाज आलम से मेले के संबंध में जानकारी ली साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया तथा निर्देश दिये कि बच्चों की सुरक्षा के तहत मेला में लगने वाले झूलों की टेस्टिंग पहले करा लें तथा दुकान लगाने वाले लोगों के नाम एवं मोबाइल नम्बर एक रजिस्टर पर लिखायें तथा दुकानदार सामान की रेट लिस्ट लगाये। उन्होने कहा मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 200 वालंटियर तैनात करें और आनी वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश एवं निकास द्वारा अलग अलग बनवायें ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद सण्डीला को निर्देश दिये कि मेला में खास कर आने वाली महिलाओं व बच्चों के लिए मोबाइल शौचालय व्यवस्था कराये तथा पेयजल के साथ मेले में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था भी करायें, तथा भीड़ पर नजर रखने हेतु सीसी टीवी कैमरे लगवायें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये मेला में विद्युत व्यवस्था सुचारू बनायें रखे।डीएम अनुनय झा ने एसडीएम सण्डीला नारायणी भाटिया तथा सीओ संतोष कुमार सिंह को निर्देश दिये की मेला में शांन्ति व्यवस्थाये रखने के लिए निरन्तर भ्रमणशील रहें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सीओ एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिये कि मेला में आराजक एवं शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल के साथ सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात करें तथा मेला में पिंक बूथ स्थापित किये गये है।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृप्रेन्द कुमार, नायब तहसीलदार देवानन्द,प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल आदि उपस्थित रहे।

हरदोई से संतोष तिवारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *