अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां हडसन नदी में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में स्पेन के एक पर्यटक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर गुरुवार को मैनहट्टन के पास नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अग्निशमन विभाग ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उसे दोपहर 3:17 बजे पानी में एक हेलीकॉप्टर की सूचना मिली थी। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हेलीकॉप्टर क्रैश होकर सीधे हडसन नदी जा गिरा. इस घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में हेलीकॉप्टर पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है और कई रेस्क्यू नावें घटना स्थल के चारों ओर चक्कर लगा रही हैं. हेलीकॉप्टर के मलबे को निकालने मे टीमें लगी हुई हैं. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर पत्ते की तरह हिलता नजर आ रहा है.
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) ने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि हडसन नदी में वेस्ट साइड हाईवे और स्प्रिंग स्ट्रीट के आसपास के इलाकों में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारण आपातकालीन वाहनों और आसपास के इलाकों में यातायात में देरी की उम्मीद है.
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हेलीकॉप्टर में स्पेन का एक परिवार, जिसमें तीन बच्चे और एक पायलट शामिल थे, सवार थे. फ्लाइटरडार के ग्राफ से पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले 15 मिनट तक हवा में था, इस दौरान वह कई बार पत्तों की तरह हिलता हुआ नजर आया, जो बाद में हडसन नदी में जा गिरा.
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
वहीं, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में विमान को पानी में उल्टा लटका हुआ दिखाया गया है। अग्निशमन विभाग ने कहा कि बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर कई बचाव नौकाएँ मौजूद थीं। वीडियो में विमान के चारों ओर चक्कर लगाते हुए कई बचाव नौकाएं देखी गईं।