चित्रकूट में भी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई. ये घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे कस्बे में हुई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि पाँच गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी लोग एमपी के छतरपुर के बताए जा रहे है. इनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें जिला अस्पताल से प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस अधीक्षक अरुण सिंह जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिया, उन्होंने कहा कि हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.चालक को अचानक झपकी आने से हादसा हुआ है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गुलगंज निवासी जमुना अहिरवार (42 वर्ष), पुत्र कामता अपनी फूला (40), पुत्र राज( 18 ) व आकाश (15) समेत गांव के ही सात अन्य लोगों के साथ प्रयागराज से लौट रहे थे।