ट्रेन की चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत

सभी महिलाएं कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने के लिए चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरते वक्त कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत 

 चुनार( मिर्जापुर)। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने आ रहे लगभग आधा दर्जन श्रद्धालु गाडी संख्या 2311 नेता जी (कालका) मेल की चपेट में आने से हृदय विदारक मौत। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु नगर में स्थित बालू घाट गंगा के तट पर स्नान दान करने आते रहे है स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस की तैनाती के साथ जल पुलिस की भी तैनाती रहती है। नगरपालिका परिषद के द्वारा भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी मे वैरिकेडिंग एवं पर्याप्त प्रकाश ब्यवस्था की जाती है लेकिन आरपीएफ, जीआरपी व स्टेशन मास्टर की लापरवाही के चलते आधा दर्जन लोगों को जान गवानी पडी़। प्राप्त समाचार के अनुसार प्रातः 9.30 बजे गोमो से प्रयागराज जाने वाली सवारी गाड़ी़ प्लेट फार्म नंबर चार पर रकी यात्रीगण जल्दी बाजी मे प्लेट फार्म नंबर तीन की ओर उतर कर बाहर निकलने के गाड़ी से निचे उतर गये। तभी गाड़ी नंबर 2311 नेता जी (कालका) मेल धडधडाती हुई आगई लोगों को पिछे हटने का मौका भी नही मिल पाया और काल के गाल में समा गये।घटना के बाद स्टेशन परिसर मे कोहराम मच गया और इसकी जानकारी जंगल में आग की तरह फैल गई देखतें ही देखते लोगों की भीड़ स्टेशन पर बढने लगी आनन फानन मे आरपीएफ के जवानों ने शवों को तत्काल सील कर स्टेशन पर बनाए गयें शव गृह में रख दिया। दुर्घटना की शिकार होने वालों मे 1- सविता पुत्री राजकुमार उम्र लगभग 28वर्ष, कम्हरिया, राजगढ़(2) साधन पुत्री विजयशंकर उम्र 16 वर्ष (3) शिवकुमारी पुत्री विजयशंकर उम्र 12वर्ष (4) अंजू देवी पुत्री श्याम प्रसाद उम्र 20वर्ष (5) सुशीला देवी पत्नी स्व0मोतीलाल उम्र 60वर्ष (6) कलावती देवी पत्नी जनार्दन यादव उम्र 50वर्ष ग्राम वसवा थाना कर्मा की निवासनी है। आरपीएफ द्वारा बताए गए मृतकों की संख्या पर स्टेशन पर मौजूद लोगों मे तरह तरह की चर्चा है। स्टेशन मास्टर दोषी क्यो मौजूद लोगों का कहना था कि रोज की तरह प्लेट फार्म नंबर 5 पर यदि गाडी रुकी होती तो लोग फूट ओवर बृज से बाहर निकल जाते, आरपीएफ व जीआरपी दोषी क्यो –स्नान दान के पर्व पर हर वर्ष दक्षिणांचल से भारी संख्या में श्रद्धालु स्नान दान के लिए पैसैंजर गाडी से आते रहे होते यदि चौकसी बरती गई होती तो आधा दर्जन महिलाओं को अपनी जान नही गवानी पडती। घटना की जानकारी होते ही गंगा घाट पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ मंजरी राव तत्काल घटना स्थल पर पहुचे और इस संबंध मे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। जानकारी होते ही जिलाधिकारी पवनकुमार गंगवार भी मौके पर पहुचे तत्पश्चात तत्परता दिखाते हुए राज मंत्री संजय कुमार गौड़ भी मौके पर पहुंच कर मृतकों के परिवार जनो से मिलकर उनको ढांढस बन्धाया और सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने को कहा। मौके पर मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व अन्य आला अधिकारियों ने शवों का पंचनामा करवा कर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *