लखनऊ, समृद्धि न्यूज। लखनऊ के अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग ने एक एग्जलरी नर्स एण्ड मिडवाइफ (एएनएम) प्रशिक्षण केंद्र का प्रभारी एक 10वीं पास के व्यक्ति को बना दिया है। जबकि इस पर भारतीय उपचर्या परिषद की ओर से एमएससी या बीएएसी नर्सिंग होना अनिवार्य है। प्रदेश के ज्यादातर एएनएम प्रशिक्षण केंद्रों में एमएससी या बीएएसी नर्सिंग और अनुभव रखने वालों को इंचार्ज की जिम्मेदारी दी जाती है, जबकिल अलीगंज केंद्र पर आठ ट्यूटर कार्यरत है। हाईस्कूल और एएनएम प्रशिक्षित योग्यता वाली शीला कपूर प्रभारी है। बताते चले कि वह लगभग 1988 से कार्यरत है। 29 जून 2021 को प्रभारी बनाया गया है। जबकि सात ट्यूटर कार्यरत है सभी की शैक्षिक योग्यता बीएएसी नर्सिंग है।
