महाराजगंज: मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाया

समृद्धि न्यूज। महराजगंज के घघरुआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के शक में भीड़ ने एक नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाकर तालीबानी सजा दी। किशोर रहम की गुहार लगाता रहा, मगर ग्रामीण बेरहम बने रहे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और दो आरोपियों हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि गांव के ही एक किशोर को कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया और पुलिस को बताने की बजाय खुद उसे रस्सी से बांधकर पेड़ से उल्टा लटका दिया। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो किसी ने बना लिया, जो मंगलवार को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद किशोर की मां ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। वायरल वीडियो में कुछ लोग किशोर को छोड़ देने के लिए कह रहे है, जबकि कुछ उसे गालियां दे रहे हैं डरा-धमका रहे हैं। पीडि़त नाबालिग, जिसका नाम शोएब बताया जा रहा है। उसने कहा कि उस पर झूठा आरोप लगाया गया है, उसने बताया लोग कह रहे थे कि मैं मोबाइल चुराया हूं, लेकिन मैंने कुछ नहीं लिया।जब मैंने चोरी नहीं की तो मैं कहां से दूं, घटना के बाद उसकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है। एएसपी सिद्धार्थ ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच में पता चला कि मोबाइल चोरी के आरोप में किशोर को बांधकर उल्टा लटकाया गया। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *