फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर के थाना कादरीगेट पर थानाध्यक्ष आमोद कुमार ने झंडारोहण किया तथा समस्त पुलिसकर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। उन्होंने वीर शहीदों को याद किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम खुली हवा में जो सांस ले रहे हैं, वह हमारे वीर शहीदों की देन है। अंग्रेजों ने हम पर करीब 200 वर्ष तक शासन किया, लेकिन हमारे शहीदों ने साहस जुटाकर अपनी कुर्बानी देकर भारत देश को आजाद कराया। हमें शहीदों के बताये मार्ग पर चलने की जरुरत है, तभी हमारे शहीदों का सपना साकार हो सकेगा। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, आईटीआई चौकी प्रभारी विशेष कुमार तथा उप निरीक्षक विवेक कुमार, मोहित मिश्रा, अनिल कुमार, जयंत फौजदार, कांस्टेबिल राहुल कुमार केे अलावा पहरा डियूटी पर तैनात कर्मचारी बाबूराम, कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
थाना कादरीगेट में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
