हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े रामपुर नौडिहवा गांव निवासी सुनीता पत्नी अशोक पाल ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर दम्पति क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला को उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेज दिया जंहा पर चिकित्सक ने उपचार करने क़े बाद सिर में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय क़े लिए रेफर कर दिया है दिए गए तहरीर में बताया है कि रविवार कि शाम 7 बजे बेलाही स्थित पाही से अकेली पैदल घर आ रही थी कि रास्ते में बेलाही रामपुर नौडिहवा बार्डर पर में रोड क़े बगल में पूर्व में हुए बच्चों क़े विवाद को लेकर विपक्षी मुन्ना पाल उर्फ़ लक्ष्मी नारायण पाल व पत्नी इंद्रावती द्वारा लाठी डंडे लेकर मिले और गाली गलौज देते हुए मुझे मारने पीटने लगे जिससे मेरा सिर फट गया तथा पुरे शरीर में चोटे आई है गांव क़े लोग मौके पर आकर बीच बचाव किये है जाते समय जान से मारने कि धमकी भी दिए है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि महिला कि तहरीर पर मारने पीटने वाले दम्पति क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच पड़ताल किया जा रहा है