दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

हलिया (मिर्ज़ापुर):ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने वाले दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार जेल भेज दिया। क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीया किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने वाले प्रयागराज जिला निवासी युवक के विरुद्ध किशोरी की पिता ने बीते वर्ष 8 नवम्बर को मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की जांच कर रही पुलिस आरोपी युवक व किशोरी की तलाश में जुट गई थी। रविवार दोपहर बारह बजे के करीब मुखबिर की सूचना पर प्रभारीनिरीक्षक अरविंद सरोज हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव, सत्येन्द्र कुमार व महिला कांस्टेबल बिंदु देवी ने क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव स्थित ओवरब्रिज के पास से आरोपी अरूण उर्फ विजय मिश्र निवासी राजपुर थाना कोरांव जिला प्रयागराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने किशोरी को बरामद कर वनस्टाप सेंटर भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार सरोज ने बताया कि दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के आरोपी अरूण उर्फ विजय मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *