पुणे में बस के अंदर युवती से रेप, आरोपी फरार, पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित

महाराष्ट्र के पुणे में एक बस में 26 साल की युवती से रेप का मामला सामने आया है. लड़की के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में स्वारगेट पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी फरार है. पुणे सिटी पुलिस डीसीपी स्मार्थना पाटील ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए 8 टीमें गठित की गई हैं.

पुणे के स्वर्गेट थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस में 26 वर्षीय युवती के साथ रेप किया गया. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता स्वर्गेट बस स्टेशन पर बस का इंतजार कर रही थी. उसी समय आरोपी युवक वहां पहुंचा. उसने मीठी-मीठी बातें करके अपना परिचय दिया. फिर उसने युवती से पूछा कि वह कहां जा रही है. युवती ने बताया कि उसे फलटण जाना है. आरोपी ने जवाब दिया कि सातार बस यहां नहीं रुकती. युवती ने उसे बताया कि बस यहीं रुकती है.इसके बाद आरोपी ने युवती से कहा कि बस यहां नहीं रुकती. आओ मैं तुम्हें बताता हूं कि बस कहां से मिलेगी. स्वर्गेट थाना पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज में लड़की आरोपी के साथ बस की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. जब युवती बस के पास पहुंची तो उसने आरोपी युवक से कहा कि बस के अंदर अंधेरा है. आरोपी ने उससे कहा कि यह देर रात वाली बस है. सब सो रहे हैं. अगर तुम चाहो तो ऊपर जाकर टॉर्च जलाकर देख सकती हो. पुलिस ने बुधवार (26 फरवरी) को कहा कि शहर के व्यस्त स्वारगेट बस स्टैंड पर एक खड़ी स्टेट ट्रांसपोर्ट बस के अंदर 26 वर्षीय युवती के साथ एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है. इसके खिलाफ कई आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज हैं.

पुणे रेप मामले में आरोपी की पहचान

स्वारगेट पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, ”आरोपी की पहचान दत्ता गाडे के रूप में हुई है और उसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. स्वारगेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के सबसे बड़े बस जंक्शनों में से एक है. लड़की ने पूरी घटना पुलिस को बताई है. डीसीपी स्मार्थना पाटील ने कहा, ”लड़की यहां पर सर्विस करती है और वो अपने गांव जा रही थी, इस दौरान बस स्टैंड पर घटना हुई”.

बस स्टैंड पर आरोपी ने लड़की को बातों में फंसाया

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ”पीड़ित लड़की साढ़े पांच और साढ़े 6 बजे के दौरान बस स्टैंड में थी. तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उसने लड़की से पहचान बनाई और मीठा-मीठा बात करके पूछा कि दीदी आप कहा जा रही हैं, तो लड़की ने बता दिया कि फलटण जाना है. तो आरोपी ने कहा कि फलटण की बस इस जगह पर नहीं लगती है, वो तो दूसरी जगह पर लगी है. इस पर लड़की ने कहा कि बस तो यहीं पर लगती है तो उसने कहा कि मुझे यहां का सबकुछ पता है, वो बस दूसरी जगह लगी है. आप जल्दी चलो मैं आपको बस बैठाता हूं.”

सीसीटीवी फुटेज में बात करते दिख रहा आरोपी

डीसीपी ने कहा, ”आरोपी बातों में फंसाकर उसे लेकर गया. सीसीटीवी फुटेज में दोनों बात कर रहे थे, लड़की उसके साथ जा रही थी. ये सब सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. बस के पास जाने के बाद लड़की ने बोला कि गाड़ी में तो अंधेरा है. तो उसने कहा कि रात को लेट हुई है बस तो लोग लाइट बंद करके सोए हैं. तुम अंदर जाकर देख लो वहां पर लोग होंगे. इस तरह से आरोपी ने विश्वास जीता और फिर लड़की बस के अंदर गई और वह उसके पीछे-पीछे अंदर चला गया. फिर आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ गलत हरकत की.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *