33 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सेवा धर्म समिति के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आर्यवर्त बैंक वाली गली शुकरुल्लापुर में हुआ। स्व0 सिमरन जैन व स्व0 निर्मला जैन एवं स्व0 लव जैन की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। दिलीप जैन व राजीव जैन, संध्या जैन, सनी जैन, दीप्ती जैन, उन्नति जैन की देखरेख में कैम्प सम्पन्न हुआ। डा0 जवाहर लाल रोहितगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय कानपुर की टीम में आये डा0 राम शर्मा ने मरीजों का परीक्षण किया। 80 मरीजों का परीक्षण हुआ। जिसमें मोतियाबिंद के आपरेशन हेतु 33 मरीज चयनित किये गये। मरीजों की आपरेशन व दवा नि:शुल्क मिलेगी। सेवा समिति द्वारा इस कैम्प में मुख्य अतिथि दिलीप जैन, राजेश बाबू दुबे, अनिल अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर व्यवस्था अविनाश सारस्वत नीरज, डा0 आनंद, शैलजा सारस्वत, पंकज, उदय, अमन शुक्ला आदि ने देखी।