बीके शोभा बहन का धूमधाम से मना 27वां समर्पण दिवस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमनिवास जटवारा जदीद अंगूरीबाग सेवा केंद्र की संचालिका बीके शोभा बहन का समर्पण दिवस धूमधाम से मनाया गया। शोभा बहन ने कहा कि समर्पण तो मैने बाल्य काल में ही प्रभु भक्ति मीरा की तरह शिव बाबा को अपना साथी बनाकर तन मन धन सब प्रभु भक्ति में सौंप दिया। लखनऊ बेगम हजरत महल पार्क में एक भव्य मेले का आयोजन हुआ था। जिसमें पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि के सानिध्य में 21 कन्याओं का समर्पण हुआ। जिसमें मुझे भी शामिल किया गया। उसी दिन को आज 27 वर्ष पूर्ण हुए है। मैं बाबा की सेवा में बिजी रहती हूं और आगे भी जो भी दिन बचें है वह बाबा की सेवा के लिए समर्पण रहूंगी। राजेश पाठक ने कहा कि ऐसे समर्पण भाव दीदी का है उसी तरह सभी लोग बाबा के प्रति समर्पित रहे। पूर्व प्रधान अजय कुमार व आशाराम ने विचार व्यक्त किये और कहा कि ये जीवन बहुत ही मूल्यवान है इसको सब अपना नहीं पाते, इनका अटल निश्चय परमात्मा है उनकी हरदम मदद करता है। विशिष्ठ अतिथि संजय गर्ग ने कहा कि शोभा बहन ने स्वपरिवर्तन के महान लक्ष्य को लेकर अपने जीवन को परमात्मा शिव पर समर्पित करने का जो अद्भुत संकल्प लिया है वह सराहनीय है। सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि दीदी के माता-पिता भाई या जो भी परिजन है उन्होंने बेटी बहन बा सखी आदि..जो भी दिव्य स्वयंवर पर प्रभु को अपना वर चुनने का मौका दिया वह सब धन्यवाद के पात्र हैं। संदीप राठौर ने कहा कि आज के दिन इन्होंने अब परमात्मा को अपना जीवन दिया प्रभु समर्पण ही आत्मा को शक्तिशाली बनाता है। इस मौके पर डॉ0 आशुतोष चतुर्वेदी, अर्चना कुशवाहा, रामऔतार कुशवाहा, देवकुमार शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये। शोभा बहन को तिलक लगाकर व मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। व्यवस्था पूनम बहन व एकता बहन ने देखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *