Headlines

कनोडिया बालिका इंटर कालेज में समर कैम्प का हुआ समापन

छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सीखे हुनर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 21 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्राएं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सीख रही है। समर कैंप की समन्वयक पूनम शुक्ला ने बताया कि छात्राओं ने इस समर कैंप के दौरान मानसिक योग्यता आधारित प्रश्न, खेल खेल में गणित, योग, व्यायाम, विभिन्न आसन, मिट्टी कला, चित्रकला- मधुबनी, वर्ली, आकृति आधारित मॉडर्न आर्ट, क्राफ्ट कला, लिप्पन आर्ट, समूह गान, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत अंग्रेजी बोलना, साक्षात्कार देना, मंच संचालन करना, मॉडलिंग करना, वृक्षारोपण के साथ-साथ पौधो का रखरखाव, निराई, गुड़ाई, सिंचाई, कंपोस्ट खाद बनाना, कपड़े के व कागज के थैलों का निर्माण करना, सिंगल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के साथ-साथ प्लास्टिक के बोतल से व अन्य वेस्ट मटेरियल से विभिन्न सजावट की वस्तुएं बनाना, कांच की बोतल से फ्लावर पॉट बनाना, भाषा के वृक्ष का निर्माण, वाद विवाद कहानी व कविता लेखन, मूक अभिनय करना, इडली व सांभर बनाना, केक बनाना, ढोकला बनाना तथा डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा व कंप्यूटर इंटरनेट से संबंधित लाभ व हानियां के बारे में सीखा। इन विधाओं के साथ-साथ छात्राओं ने हीट वेव से बचने के उपाय आपदा के समय बचाने की तैयारी व उपाय तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी प्राप्त की। समर कैंप के समापन समारोह में प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। संचालन पूनम शुक्ला के नेतृत्व में छात्रा सृष्टि, मांडवी, माही ने किया। प्रधानाचार्या सुमन त्रिपाठी ने सभी का उत्साहवर्धन करने के लिए समर कैंप समापन के अवसर पर सहयोगियों शिक्षिकाओं व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने उत्साह पूर्वक इस कैंप में प्रतिभाग किया। समर कैंप को सफल बनाने में पूनम शुक्ला, मालविका मुखर्जी, सत्य रूपा बाजपेई, राधा दीक्षित, अर्चना कपूर, समीक्षा अग्निहोत्री, अनीता सिंह, अंजना, मंजू, सीमा तिवारी, दर्शना शुक्ला, दर्शना आर्य, स्मृति दुबे, विजय लक्ष्मी, अंजलि चौहान, वरिष्ठ लिपिक अजेंट सिंह, राघव मिश्रा, प्रदीप कुमार, पंकज औदिच्य, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *