नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव मंझना में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में शनिवार सुबह आग लग गई। सुबह 9:00 बजे जब लोग अपनी दुकानें खोलने जा रहे थे, तो उन्होंने बैंक की खिडक़ी से धुआं निकलते देखा। लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन कर बिजली की आपूर्ति बंद करवा दी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़ दिया। बैंक के अंदर धुएं के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन बाद में सभी खिड़कियों को खोल दिया गया। जिससे धुआं कम हुआ। सूचना मिलने पर बैंक के फील्ड अधिकारी राजमीना, विशाल, कैशियर अर्पित मौके पर पहुंचे। पता चला कि शॉर्ट सर्किट के कारण बैंक में रखे एक टेबिल में आग लग गई थी। बैंक में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उसकी गैस खत्म हो गई। इसके बाद लोगों ने पानी से आग पर काबू पाया। पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्काल कार्रवाई के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। समय पर आग बुझाने के प्रयासों से बैंक के अंदर रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरणों को बचा लिया गया।