बाग में आम तोडऩे गयी बालिका का खेत में पड़ा मिला शव, पुलिस मौके पर पहुंची

 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर अधेड़ व्यक्ति बालिका को ले जाते दिखायी दिया
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। बाग में आम तोडऩे गयी बालिका का शव नहर के किनारे स्थित खेत में पड़ा मिला। बच्ची की बुआ ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो बालिका को एक अधेड़ व्यक्ति अपने साथ ले जाता दिखायी दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अधेड़ की तलाश शुरु कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गाँव औझन नगला निवासी रिया राजपूत उम्र 8 वर्षीय पुत्री अनिल कुमार राजपूत बीती २ जून को अपनी बुआ सरलादेवी के यहाँ नगला वाले नीमकरोरी मोहम्मदाबाद गई थी। बीते दिन दिनांक 27 जून दिन शुक्रवार को बच्चों के साथ खेलते-खेलते आम के बाग में आम तोडऩे चली गई। बाग में आम तोड़ते समय उसे एक अधेड़ व्यक्ति बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर अपने साथ ले गया। शाम होने पर जब रिया अपनी बुआ के घर वापस नहीं लौटी, तो उन्होंने रिया को काफी खोजा, लेकिन रिया का कोई पता नहीं चला। जिसकी लिखित सूचना बुआ सरला देवी ने नीम करोरी चौकी पुलिस में दी। पुलिस ने तहरीर ले ली और सरला को वापस घर भेज दिया। शनिवार को रिया का शव भोगॉव क्षेत्र के आलीपुर खेड़ा देवीपुर नहर किनारे खेत में पड़ा कुछ ग्रामीणों देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने भोगांव जनपद मैनपुरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फर्रुखाबाद व भोगांव पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल कर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने जगह-जगह लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे खंगाले, तो रिया को अधेड़ व्यक्ति ले जाते कैमरे में दिखा। पुलिस अधेड़ की तलाश में जुट गयी है। मौत की सूचना पाते ही रिया की मां कान्ती देवी सहित आदि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं ग्राम प्रधान सोवरन सिंह राजपूत ने बताया की उनकी भतीजी को अधेड़ व्यक्ति बहला फुसला कर आगे साईकिल पर ले जाते दिखाई दे रहा है। आशंका है की दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *