नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना दिवस में न्यायिक एसडीएम व थानाध्यक्ष ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं। शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों को लगाया गया।
जानकारी केेे अनुसार शनिवार को थाना दिवस में न्यायिक एसडीएम गजराज सिंह, थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान कई शिकायतें जमीनी विवाद की आईं। शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों को लगाया गया। न्यायिक एसडीएम गजराज सिंह ने टीम को निर्देश दिये कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हालांकि बरसात के चलते कम ही फरियादी आये। शिकायतों में ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद से संबंधित आयीं। जिस पर लेखपालों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर कस्बा प्रभारी गिरीश कुमार, दरोगा हेमन्त कुमार, बबना चौकी इंचार्ज योगेश कुमार, हर्षित सिंह, लेखपाल नरेश कुमार, रजत श्रीवास्तव, तरुण आदि मौजूद रहे।
थाना दिवस में न्यायिक एसडीएम ने सुनीं फरियादियों की समस्यायें
