ई-रिक्शा की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल

पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को लिया हिरासत में
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ई-रिक्शा की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि साथी घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार राहुल राजपूत पुत्र राकेश सिंह निवासी जनैया सिठैया थाना मऊदरवाजा अपने गांव के युवक आकाश के साथ अपनी बाइक से दावत खाने जा रहा था। गांव स्थित मंदिर के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे ई-रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। कुछ लोगों ने परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को राम मनोहर लोहिया लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने राहुल राजपूत को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक राहुल राजपूत की शादी 5 वर्ष पूर्व हुई आकांक्षा के साथ हुई थी। पत्नी आकांक्षा व मां विमला का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का एक बेटा रुद्र है। मृतक राहुल राजपूत अपने भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक चार भाई था। जिसमे बड़े भाई गौतम, विक्की, रामरतन, बहन खुशबू हैं। वहीं प्रधान ज्ञानेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक के साथ एक और युवक था जो कि घायल है। जिसका इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है। चौकी इंचार्ज हथियापुर अजय यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *