पुण्यतिथि पर याद किये गये सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव
मण्डलीय अस्पताल मंे मरीजों को फल वितरण, पार्टी कार्यालय पर लोगो ने किया रक्तदान
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय स्थित लोहिया ट्रस्ट पर आयोजित किया गया। इस मौके पर नेताओ व कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी। मण्डलीय अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरण किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। रक्तदान देने वालो में गनेश यादव, संजय यादव, पंकज उपाध्याय, दिनेश कुमार आदि शामिल थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने नेताजी मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने हमेशा दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्गों की अगुवाई की। अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने ऐतिहासिक कार्य किया। मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों के हित में उत्तर प्रदेश में चुंगी टैक्स समाप्त किया था। नेता जी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में अंग्रेजी की अनिवार्यता को भी खत्म किया। उन्होंने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप वितरण योजना शुरू की।
पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी आज भी मुलायम सिंह यादव के मार्गदर्शन पर चल रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी उनके आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं, भले ही पार्टी वर्तमान में सत्ता में न हो। उन्होंने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का रक्षामंत्री रहते हुए देश व समाज की रक्षा की। उनके इन कार्यो को देश कभी नहीं भूल सकता है।
पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े नेता थे। उन्होंने छात्र राजनीति से देश के रक्षा मंत्री तक की राजनीति की। इस दौरान उन्होंने देश व समाज के लिए अनेकों कार्य किए। कहा कि मुलायम सिंह ने पूरा जीवन लोहिया और चौधरी चरणसिंह की नीतियों को उनकी सरकार ने जमीन पर लागू किया। पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि मुलायम सिंह अजेय नेता रहे। वो 10 बार विधायक, 7 बार सांसद व 3 बार उप्र के मुख्यमंत्री रहे।
जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा राजनीति में उनके समकक्ष कोई नेता नहीं है। नेताजी ने राजनीति में हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाया वो हमेशा कहते थे कि समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं होगी। उनका पूरा जीवन गरीब, गाँव, किसान, मजदूर व सामंजस्य की राजनीति को समर्पित रहा। इसीलिए राजनीति में उन्हें धरतीपुत्र कहा गया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी पार्टी कार्यालय में आयोजन किया गया। जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व रक्तदान कार्यक्रम को भारी से भारी मात्रा में उपस्थित होकर सफल बनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव एवं संचालन जिला महासचिव आदर्श यादव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश चन्द बिन्द, रविन्द्र बहादुर सिंह, परवेज खान, गिरधारी पटेल, डॉ0 सुनील सिह पटेल, कीर्ति कोल, मुन्नी यादव, राज नारायण निराला कोल, रमाशंकर कोल, झल्लू यादव, शैलेष पटेल, राणा प्रताप सिंह, संतोष गोयल, सत्यप्रकाश यादव, परवीन बानो, रामप्यारे गौंड़, मेवालाल प्रजापति, वन्दना गुप्ता, रामजी मौर्या, पंकज उपाध्यक्ष, शिवपूजन यादव, रामगोपाल बिन्द, अरशद अली, बलराम यादव, आयुष यादव, गौरी यादव, शिवपूजन यादव, अनीष खान, जैनेन्द्र सिंह, शिव नरायन बिन्द, दुर्गा सिंह, अमिताभ पाण्डेय, प्रिन्स राव, संजय यादव, जुम्मन खान, लाल बहादुर यादव, सन्तबीर मौर्या, राममिलन यादव, ओमप्रकाश सोनकर, रामजी बिन्द, रवि सोनकर, चन्दन यादव, ज्योति गुप्ता आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
सपा मुलायम सिंह के मार्गदर्शन में चल रही है: जगतम्बा सिंह पटेल
