उन्नाव, समृद्धि न्यूज। बीघापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर दी । जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बिहार थाना क्षेत्र के भगवंतनगर टाउन एरिया के वार्ड नंबर 01 के निवासी अखिलेश चंद्र शुक्ला 55 वर्ष पुत्र स्व. उमाशंकर जो बीती देर रात टाउन एरिया में आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम से साइकिल से घर लौट रहे थे। पावर हाउस के पास पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
